मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने 2017 में एमएलसी का चुनाव लड़ने के दौरान निर्वाचन आयोग को दिए गए नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति (Asset) का ब्यौरा दिया है।

उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड़ जीत के बाद भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के लिए चुना गया।

हांलांकि उन्होंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा मगर मुख्यमंत्री बनने के 6 महीने के अंदर वह विधान परिषद के सदस्य बन गए।

विधान परिषद का सदस्य चुने जाने से पहले चुनाव आयोग को सौंपे गए नामांकन पत्र के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी के पास कुल 95 लाख 98 हजार 53 रूपये की संपत्ति है। इन संपत्ति के सॉर्स की जानकारी भी दी गई है।

सीएम द्वारा हलफनामे में इंकम टैक्स समेत दी गई जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2016-2017 के बीच उनके पास कुल 8 लाख 40 हजार 998 रूपये की आय थी।

सीएम के पास कुल 22 हजार रूपये कैश

सीएम योगी आदित्यनाथ के 'इन हैंड मनी' की बात की जाए तो वह 25 हजार से भी कम है। मुख्यमंत्री के पास कुल 22 हजार कैश मौजूद है।

इसके अलावा 48 लाख 234 रूपये की राशि बैंक में जमा है। वहीं, 23 लाख 25 हजार 261 रूपये की राशि पोस्टल सेविंग में है। 

ये भी पढ़ें: मोदी इतने करोड़ के मालिक हैं

मुख्यमंत्री के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 75 हजार रूपये की राशि के जेवरात हैं। सीएम के पास कोई जमीन नहीं है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास एक टॉयोटा फॉरचूनर और एक टॉयोटा इनोवा है, जिनकी कुल कीमत 21 लाख 83 हजार 558 रूपये है।

yogi adityanath

यानी इन सभी इंकम सॉर्स को मिलाकर यूपी के मुख्यमंत्री के पास कुल 95 लाख 98 हजार 53 रूपये की संपत्ति है।

सीएम द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में साफ कहा गया है कि सीएम योगी पर 4 आपराधिक मुकादमे पेंडिंग है। अभी किसी भी मामले में उनको दोषी नहीं ठहराया गया है।

इस हलफनामें में उनके शैक्षणिक बैंकग्राउंड की जानकारी भी दी गई है, जिसके मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 1992 में एचएन बहुगुणा गढवाल विश्वविद्यालय से बीएससी (B.SC) किया हुआ है।
 

You Might Also Like