उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी किया अवर अभियंता (JE) का पाठ्यक्रम
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयेगा, लखनऊ के विज्ञापन संख्या 04 परीक्षा/2018, सम्मिलित अवर अभियन्ता, संगणक एवं फोर मैन (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 के अंतर्गत विभिन्न विभागों के अवर अभियंता (1470), संगणक (04), एवं फोरमैन (03) के कुल 1477 पदों पर चयन हेतु प्रकाशित विज्ञापन के लिए, आयोग द्वारा परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ के विज्ञापन संख्या 04 परीक्षा/2018, सम्मिलित अवर अभियन्ता, संगणक एवं फोर मैन (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 के अंतर्गत विभिन्न विभागों के अवर अभियंता (1470), संगणक (04), एवं फोरमैन (03) के कुल 1477 पदों पर चयन हेतु प्रकाशित विज्ञापन के लिए, आयोग द्वारा परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी किया गया है।
सम्मिलित अवर अभियंता, संगणक, एवं फोरमैन (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018 के लिखित परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम निम्नवत है। परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे जिनमे प्रथम प्रश्न पत्र में भाषा (हिंदी अंग्रेजी) से संबंधित 25-25 प्रश्न जो 50-50 नंबर के होंगे। प्रथम प्रश्न पत्र के लिए समय अवधि 2 घण्टे की रहेगी
भाषा से संबंधित पेपर सभी के लिए अनिवार्य रहेगा। प्रथम प्रश्न पत्र के दूसरे भाग में सामान्य बुद्धि परीक्षण, सामान्य जानकारी तथा सामान्य कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसमें प्रश्नों की संख्या 100 होगी उनके लिए निर्धारित अंक 300 होंगे।
द्वितीय प्रश्न पत्र में सिविल अभियंत्रण विद्युत अभियंत्रण यांत्रिक अभियंत्रण एवं कृषि अभियंत्रण ग्रामीण अभियंत्रण जनस्वास्थ्य,रसायन पर्यावरण, इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमोबाइल अभियंत्रण मुद्रण टेक्नोलॉजी एवं रेफ्रिजरेशन अभियंत्रण से जुड़े 150 प्रश्न परीक्षा में पूछे जायेंगे जिनके लिए निर्धारित अंक 600 है।
पाठ्यक्रम
आयोग ने अवर अभियंता परीक्षा में ऋणात्मक अंक दिये जाने का प्रावधान किया है। जो प्रश्न के पूर्णांक का एक चौथाई अंक (25 प्रतिशत) होगी।