Whatsapp के सोशल मीडिया में इंट्री करने के बाद से ही यूजर्स के लिए चैटिंग एक्सपीरियंस बहुत बढ़िया हुआ है। मगर इस ऐप्प के बारे में कई ऐसी ट्रिक्स हैं, जिन्हें बहुत लोग नहीं जानते 

व्हाट्सऐप्प चलाने वाले हर प्राणी को पता होना चाहिए कि ऐसी कौन सी ट्रिक्स (Tricks) हैं, जो जाननी चाहिए। अगर आपको भी नहीं पता तो चिंता मत करिए।

तोइस लेख के माध्यम से हम आपको 6 ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो व्हाट्सऐप्प चलाने के दौरान बहुत काम आएंगी।
 

1- सबको एक साथ मैसेज कैसे करें?

Whatsapp की नई पोलिसी के हिसाब से आप एक बार में सिर्फ 5 लोगों को कोई मैसेज फॉरवर्ड कर सकते हैं।

अगर आपके कॉन्टेक्ट ज्यादा है तो चिंता की कोई बात नहीं। आप एक बार में सबको कोई भी मैसेज फॉरवर्ड कर सकते हो। 

whatsapp

इसके लिए आपको setting वाले option पर क्लिक करना होगा

फिर new broadcast पर क्लिक करें। फिर जिन लोगों को आप हमेशा मैसेज फॉरवर्ड करना चाहते हो उन्हें करें और और right पर क्लिक करें।

2- Deleted Whatsapp chat को recover कैसे करें? 

कभी-कभी Whatsapp Uninstall हो जाता है तो लोगों को चैटिंग के Delete होने की चिंता रहती है। अगर चैट Delete हो  भी जाए तो टेशन लेने की कोई जरूरत नहीं। Delete हो चुकी चैट को वापस पाने के लिए नीचे दिया गया तरीका फॉलो करें।

फोन में file manager Open करे।

External storage>>Whatsapp>>database ओपन करे।

यहां आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे (1- msgstore.db.crypt (1 day ki Chatting file) (2-

msgstore–yyyy..dd..db.crypt (7 days ki Chatting file)

 File को text editor में Open करके Chatting को पढ़ सकते हैं।

3- एक फोन में 2 व्हाट्सऐप्प कैसे चलाएं ?

इस ट्रिक के लिए आपको कोई भी क्लोन सोफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा, लेकिनअगर आपका बढ़िया फीचर वाला फोन है, तो उसमें डबल ऐप्प इस्तेमाल करने का ऑप्शन रहता है।

4- Whatsaap में bluetick Hide करें

बहुत से लोग ये चाहते हैं कि उनके साथी व्हाट्सऐप्प पर उनका मैसेज देखें और उन्हें ये लगे कि उन्होंने इसे नहीं देखा तो इसके लिए आपको व्हाट्सऐप्प की सैटिंग में जाना होगा।

इस तरह - WhatsApp Setting>Account>Privacy>read receipt में जाकर Tick हटा दे। Last Seen Hide हो जायेगा।

5- Last seen Hide करें

आज के युवा देर रात तक ऑनलाइन रहते हैं और वे चाहते हैं कि लोग उनका Last seen न देखें। अगर आप भी यही चाहते हैं कि तो इसके आपको फिर एक बार व्हाट्सऐप्प सैटिंग में जाना होगा।

इस तरह - WhatsApp Setting>>Account>>Privacy>>Last Seen>>
Nobody= किसी को भी नहीं दिखाई देने के लिए  Nobody पर click करें
Contact only= कांटेक्ट लिस्ट को ही Last Seen दिखाने के लिए contact only पर click करें

6- WhatsApp को lock कैसे करें ?

कुछ लोग चाहते हैं कि उनकी चैट कोई न पढ़ें। तो इसके लिए व्हाट्सऐप्प कंपनी ने एक फिंगरप्रिंट फीचर लांच किया है, जिसके इस्तेमाल से आपको कोई lock ऐप्प डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा।

इसके लिए आपको - WhatsApp Setting>>Account>>Privacy>>Fingerprint lock पर जाना होगा। एक्टिव करन के लिए Enable करें और डिएक्टिव करने के लिए Disable करें।

You Might Also Like