प्रत्येक वर्ष की तरह वर्ष 2019 भी बीतने जा रहा है और लोग उत्साह में अपने-अपने तरीके से नए साल 2020 का जश्न मनाने में डूबे हुए हैं।

कोई दोस्तों के साथ पार्टी इंजॉय कर रहा है तो कोई परिवार के साथ रिश्तेदारों के पास फोन करके उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दे रहा है।

मगर ध्यान देने वाली बात यहां है कि हर साल की तरह करोड़ों लोग नए साल के दिन या उससे एक दिन पहले कई रेजोल्यूशन बनाते हैं।

मगर वे पूरे क्यों नहीं पाते इस बारे में एक  स्टडी चौंकाने वाले आंकड़ें पेश करती है।

 

आइये पहले जानते है वे 10 रेजोल्यूशन जो नए साल पर लिए जाते हैं और ये सभी University of Scanton Journal of Clinical Psychology की स्टडी में सामने आए हैं।


1- गर्लफ्रेंड बनाना

New year resolution 2020

दरअसल, जिन युवाओं की साल के अंत तक गर्लफ्रेंड नहीं बनती है, वे प्रण लेते हैं कि अगले साल ज़रूर गर्लफ्रेंड बनाकर प्यार में डूबेंगे।

2- सिगरेट छोड़ना

New year resolution 2020

जो लोग कई वर्षों से धूम्रपान जैसी लत का शिकार होते हैं, वे साल के आख़िरी कई सिगरटों का मज़ा उठाकर अगले साल से इस लत को छोड़ने का रेजोल्यूशन लेते हैं।

3- वजन कम करना

New year resolution 2020

जंक फूड और ज़्यादा तला हुआ खाना खाने के शौकीन लोग वर्ष के जाते-जाते यह रेजोल्यूशन लेते हैं कि मोटापा कम करेंगे

4- चीजों ऑर्गनाइज़्ड करना

New year resolution 2020

असंगाठित चीजों के साथ जीवन भी असंगठित होने लगता है। सैकड़ों लोग नए साल के मौके पर खुद से वादा करते हैं कि वे सारे सामानों को संगठित करेंगे।

5- कम पैसा खर्च करना

New year resolution

ज़्यादा पैसा खर्च करने वाले व्यक्ति भी रेजोल्यूशन लेते हैं कि कम पैसे खर्च करेंगे। क्या वे कर पाते हैं ?

6- सेहत का ख्याल रखना

health

इस फेहरिस्त में ऐसे भी लोग हैं जो अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखते हैं और आलस से पीड़ित रहते हैं। ये लोग नववर्ष की पूर्व संध्या पर वर्कआउट करने का रेजोल्यूशन लेते हैं।

7- कुछ नया सीखना

New year resolution 2020

सीखना तो ताउम्र चलता रहता है। नए साल से ठीक एक दिन पहले हजारों लोग नए साल में कुछ नया सीखना चाहते हैं। इसलिए वे रेजोल्यशन लेते हैं।

8- लाइफ इंजॉय करना

New year resolution 2020

कई लोग घर और ऑफिस की काफी व्यस्तता होने के कारण लाइफ इंजॉय नहीं कर पाते हैं। नए साल के अवसर पर ऐसे लोग रेजोल्यूशन लेते हैं कि इस साल नई जगहों पर जाएंगे, ट्रिप पर जाएंगे, वर्ल्ड टूर करेंगे।

9- परिवार को वक्त देना

New year resolution 2020

नौकरी पेशा लोग काम की अधिकता के कारण अपने परिवार को पर्याप्त वक्त नहीं दे पाते हैं। ऐसे प्राणी नववर्ष पर परिवार को ज़्यादा समय देने का रेजोल्यूशन लेते हैं।

10- दूसरों की सहायता करना

new year resolution 2020

सहायता करना इंसानियत की बेहतरीन मिसाल है। मगर कितने लोग दूसरों की मदद करते हैं? नए साल पर लोग दूसरों की सहायता करने का रेजोल्यूशन लेते हैं।

8 फीसदी ही पूरे कर पाते हैं रेजोल्यूशन

University of Scanton

University of Scanton Journal of Clinical Psychology की स्टडी के मुताबिक,

नए साल पर लिए जाने वाले रेजोल्यूशन सिर्फ आठ प्रतिशत ही पूरे हो पाते हैं। यानी 100 में सिर्फ 8 लोग साल के 365 दिन तक अपने रेजोल्यूशन को पूरा करते हैं।

46 प्रतिशत 6 महीने तक रख पाते हैं।
इस स्टडी में यह भी सामने आया  है कि केवल 46 फीसदी लोग अपने रेजोल्यूशन को 6 महीने ही पूरे करते हैं।

लोग अपनी आदत नहीं बदलते: टिमोथी पाइकिल

Carleton University in Canada में मनोविज्ञान के प्रोफेसर टिमोथी पाइकिल के मुताबिक,

रेजोल्यूशन को सांस्कृतिक टालमटोल समझा जाता है। पाइकिल मानते हैं कि लोग अपनी आदतों को बदलने के लिए तैयार नहीं हैं और इसी के कारण लोग नाकाम हो रहे हैं।
 

You Might Also Like