कांग्रेस के नेता भूपेश बघेल (Bhupesh baghel) ने छत्तीसगढ़ चुनाव 2018 के दौरान निर्वाचन आयोग को दिए गए नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति (Asset) का ब्यौरा दिया है।

वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के दौरान अपनी कुल संपत्ति का खुलासा किया है।

मुख्यमंत्री बघेल (Bhupesh baghel) द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए नामांकन पत्र के मुताबिक, मुख्यमंत्री के पास कुल 23 करोड़ 5 लाख  26 हजार 171 रूपये की संपत्ति है। इन संपत्ति के सॉर्स की जानकारी भी दी गई है।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल इतने करोड़ के मालिक हैं

सीएम द्वारा हलफनामे में इंकम टैक्स समेत दी गई जानकारी के मुताबिक, 2017-2018 के बीच उनके पास कुल 27 लाख 4 हजार 141 रूपये की आय थी। इस दौरान उनकी पत्नी की आय 10 लाख 19 हजार 235 रूपये थी।

सीएम के पास 7 लाख से ज्यादा कैश

सीएम भूपेश बघेल के 'इन हैंड मनी' की बात की जाए तो वह 7 लाख 99 हजार 990 रूपये है। उनकी पत्नी के पास 3 लाख 18 हजार 173 रूपये की कैश राशि है।

इसके अलावा 37 लाख 96 हजार 879 रूपये की राशि बैंक में जमा है। उन्होंने 47 लाख 45 हजार 359 रूपये के शेयर लिए हुए हैं। 2 लाख 87 हजार 540 रूपये की इंशोरेंस पॉलिसी ले रखी है। इसके साथ ही उन्होंने 58 लाख 32 हजार 702 रूपये का लोन दिया हुआ है। 

wife of bhupesh baghel

मुख्यमंत्री के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 15 लाख रूपये की राशि के जेवरात हैं। पत्नी के पास एक ट्रैक्टर और एक मारूति 800 के अलावा सीएम के पास एक टाटा हेक्सा और एक टैक्टर है। चारों की कुल कीमत 32 लाख 19 हजार 205रूपये है।

सीएम भूपेश बघेल के पास छत्तीसगढ़ में 21 करोड़ 58 लाख 59 हजार 110 रूपये वैल्यू की जमीन है। यानी इन सभी इंकम सॉर्स को मिलाकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पास कुल 23 करोड़ 5 लाख 26 हजार 171 रूपये की संपत्ति है।

सीएम द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में साफ कहा गया है कि सीएम सोरेने पर दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सीएम पर 58 लाख 32 हजार 704 रूपये का कर्ज है।

इस हलफनामें में उनके शैक्षणिक बैंकग्राउंड की जानकारी भी दी गई है, जिसके मुताबिक सीएम बघेल ने वर्ष 1983-1986 के दौरान पी. रविशंकर शुक्ला यूनीवर्सिटी से पोस्ट ग्रैजुएशन किया हुआ है।
 

You Might Also Like