आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारें में बताएँगे जिन्होंने अपने करियर के दौरान एक्टर  पिता और एक्टर पुत्र दोनों के साथ काम किया है। यही बगू काम करने का मतलब इन फिल्मो में एक्ट्रेस ने उनके साथ रोमांस भी किया है। कई अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिन्होंने पिता और पुत्र दोनों को अलग-अलग फिल्मो में किस भी किया है। इन अभिनेत्रियों ने दोनों पीढ़ियों के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया है। आइये ऐसी अभिनेत्रियों के बारें में विस्तार से जानते हैं। 

1- डिम्पल कपाड़िया 

dimpal kapadiya with sunny and dhramendra

डिम्पल कपाड़िया बॉलीवुड की ऐसी हीरोइन हैं जिन्होंने एक ही पिता-पुत्र की जोड़ी के साथ काम किया है। उन्होंने विनोद खन्ना के साथ बटवारा, लेकिन, इंसाफ, दबंग जैसी फिल्मों में काम किया। जबकि उन्होंने विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना के साथ फरहान अख्तर की पहली फिल्म ‘दिल चाहता है’ में काम किया, इस फिल्म में विनोद के बेटे अक्षय खन्ना की प्रेमिका डिम्पल कपाड़िया थी।

Read This: How to unblock website link on facebook at Cheap Price

यही नहीं डिम्पल कपाड़िया ने देओल पिता-पुत्र की जोड़ी के साथ भी काम किया है। सनी देओल और डिंपल कपाड़िया 1984 में 'मंजिल मंजिल' फिल्म में एक साथ नज़र आए थे। बाद में, धर्मेंद्र के साथ डिम्पल 1991 में 'मस्त tकलंदर' में नजर आयी | अगली फिल्म 'दुश्मन देवता’ में धर्मेद्र और डिम्पल के बीच किसिंग सीन भी था. यह भी कहा जाता है कि जूनियर देओल के साथ डिंपल का रिश्ता बहुत सीरियस था।

2- हेमा मालिनी 

Hema Malini with raj kapoor and randheer kapoor

'सपनों का सौदागर' हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हेमा मालिनी की पहली फिल्म थी इस फिल्म में राज कपूर उनके अपोजिट थे। सालों बाद हेमा मालिनी ने राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर के साथ 1974 में 'हाथ की सफाई' फिल्म में काम किया।

3- शिल्पा शेट्टी 

Shilpa Shetty With Amitabh and Abhishek Bachchan

शिल्पा की गिनती भी उन अभिनेत्रियों में होती है जिन्होंने पिता-पुत्र की जोड़ी के साथ काम किया है। शिल्पा शेट्टी ने अमिताभ के साथ फिल्म 'लाल बादशाह' में रोमांस किया था। शिल्पा फिल्म फिल्म दोस्ताना ’के गाने ‘शट अप एंड बाउंस’ में अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ नजर आयी थी। इसके बाद शिल्पा ने अभिषेक बच्चन के साथ 'फिर मिलेंगे' और 'दस' जैसी फिल्मों में भी काम किया।

4- माधुरी दीक्षित 

माधुरी दीक्षित ने बड़े पर्दे पर ऋषि और रणबीर कपूर दोनों के साथ काम किया है। कुछ साल पहले, माधुरी दीक्षित ने आइटम सोंग 'घाघरा' में रणबीर कपूर के साथ 'ये जवानी है दीवानी' फिल्म में अभिनय किया। इससे पहले माधुरी रणबीर के पिता ऋषि कपूर के साथ फिल्म 'प्रेम ग्रंथ', 'याराना' और 'साहिबां' में काम कर चुकी हैं।

Mdhuri Dixit with khanna actor and kapoor actors

यही नहीं माधुरी ऐसी हीरोइन हैं जिन्होंने पिता-पुत्र की दो जोड़ियों के साथ काम किया है। रणबीर और ऋषि कपूर के अलावा उन्होंने विनोद खन्ना और अक्षय खन्ना के साथ भी फिल्मो में रोमांस किया है। दयावान फिल्म में माधुरी ने विनोद खन्ना के साथ किस सीन दिया था तो वहीं अक्षय खन्ना के साथ फिल्म ‘मोहब्बत’ में रोमांस किया था।

5- अमृता सिंह 

Amrita singh with sunny deol and dhramendra

अमृता सिंह ने सनी देओल के साथ 1983 में 'बेताब' से डेब्यू किया था। अमृता सिंह और सनी देओल के अफेयर की चर्चा उस समय से शुरू हुई थी, जब दोनों 'बेताब' की शूटिंग कर रहे थे। इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। छह साल बाद अमृता ने सनी देओल के पिता धर्मेंद्र के साथ 'सच्चाई की ताकत’ में उनकी पत्नी के रूप में काम किया।

6- श्रीदेवी 

Shree Devi with sunny deol and dhramendra

बॉलीवुड श्रीदेवी को उनके अभिनय के लिए हमेशा याद रखेगा। श्रीदेवी ने अपने फ़िल्मी करियर में देओल की पिता-पुत्र की जोड़ी से भी रोमांस किया। यह एक दुर्लभ मामला है जब किसी अभिनेत्री ने पहले बेटे और फिर पिता के साथ फिल्म में रोमांस किया। इससे पहले 1989 में श्रीदेवी ने सनी देओल के साथ 'चालबाज' में काम किया था। बाद में श्रीदेवी ने धर्मेंद्र के साथ 'फरिश्ते', 'नाका बंदी', 'सोने पे सुहागा', 'वतन के रखवाले', 'सुल्तान' और 'जानी दोस्त' जैसी कई फिल्में की हैं।

Read This: जब भुतहा बंगला से चमक गयी थी बॉलीवुड के 2 स्ट्रगलिंग एक्टर की किस्मत, बन गए थे सुपरस्टार

7- रानी मुखर्जी 

rani mukharjee with amitabh and abhishek

यह 2001 था जब रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन ने 'बस इतना सा ख्वाब है' फिल्म में साथ काम किया था। बाद में दोनों ने 'युवा', 'बंटी और बबली' और 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी फिल्मो में रोमांस किया। 2005 में रानी और अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में साथ काम किया। इस फिल्म में रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन के साथ किसिंग सीन भी था।

You Might Also Like