सिर्फ इन 5 कप्तानों ने सबसे ज्यादा बार जीती है टी20 सीरीज
अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज में जीत-हार का दारोमदार टीम के कप्तान के कंधों पर होता है और कप्तान की रणनीति से टीम की हार-जीत का फैसला होता है।
अंतरराष्ट्रीय विश्व टी20 क्रिकेट (T20) मुकबलों में वैसे तो हर रोज रिकॉर्ड बनते हैं। मगर कुछ अविश्वसनीय रिकॉर्ड कभी कभी ही बनते हैं।
Captains who won most t20 series in Hindi |
हर क्रिकेट टीम के कप्तान की कोशिश होती है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीते और साथ ही सीरीज भी टीम के नाम करे।
अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज में जीत-हार का दारोमदार टीम के कप्तान के कंधों पर होता है और कप्तान की रणनीति से टीम की हार-जीत का फैसला होता है।
नोट: अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा बार सीरीज जीतने का रिकॉर्ड 5 कप्तानों के नाम है।
1- विराट कोहली (भारत, 10 सीरीज)
भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा वक्त में विश्व क्रिकेट में तहलका मचा रही है और इसका नेतृत्व भारतीय कप्तान विराट कोहली कर रहे हैं।
टीम इंडिया अबतक विराट कोहली की अगुआई में 15 अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज खेल चुकी है, जिनमें सीरीज जीत का औसत बेहतरीन रहा है।
भारतीय कप्तान कोहली ने टीम इंडिया को 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में से 10 सीरीज टीम के नाम करके रिकॉर्ड कायम किया है।
2- फाफ डू प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका, 9 सीरीज)
अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सीरीज जीतने के मामले में दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरे पायदान पर है।
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसिस की अगुआई में टीम ने 15 टी20 सीरीज खेलने के बाद 9 सीरीज अपने नाम की है।
3- इयॉन मॉर्गन (इंग्लैंड, 7 सीरीज)
अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सीरीज जीतने की लिस्ट में इंग्लिश टीम ने भी जगह बनाई है। टीम ने यह कारनामा कप्तान इयॉन मॉर्गन के नेतृत्व हासिल किया है।
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय टी20 में टी20 में इन 3 खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा अर्धशतक
कप्तान इयॉन मॉर्गन के नेतृत्व में 15 सीरीज खेलने के बाद इंग्लिश टीम ने 7 सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की है।
4- डैरेन सैमी (वेस्टइंडीज, 6 सीरीज)
इस सूची चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम है। टीम ने यह मुकाम डैरेन सैमी की अगुआई में हासिल किया है।
वेस्टइंडीज टीम के कप्तान डैरेन सैमी की अगुआई में टीम ने 15 अंतरराष्ट्रीय टी20 श्रंखला खेलने के बाद 6 सीरीज पर कब्जा है।
5- महेंद्र सिंह धोनी (भारत, 5 सीरीज)
भारतीय टीम के बेहतरीन कप्तानों में एक महेंद्र सिंह धोनी के नाम तो वैसे कई विश्वस्तरीय रिकॉर्ड है। भारत धोनी की अगुवाई 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीता है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने के बाद 5 सीरीज जीतने में कामयाबी पाई है।