कांग्रेस के वरिष्ठ अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राजस्थान चुनाव 2018 के दौरान निर्वाचन आयोग को दिए गए नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति (Asset) का ब्यौरा दिया है।

वर्ष 2018 में राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने सरदारपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के दौरान अपनी कुल संपत्ति का खुलासा किया है।

मुख्यमंत्री गहलोत (Cm Ashok Gehlot) द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए नामांकन पत्र के मुताबिक, मुख्यमंत्री के पास कुल 6 करोड़ 53 लाख 70 हजार 312 रूपये की संपत्ति है। इन संपत्ति के सॉर्स की जानकारी भी दी गई है।

सीएम द्वारा दिए गए हलफनामे में इंकम टैक्स समेत दी गई जानकारी के मुताबिक, 2017-2018 के बीच उनके पास कुल 18 लाख 56 हजार 828 रूपये की आय थी।

सीएम के पास कुल 20 हजार रूपये कैश

सीएम अशोक गहलोत के 'इन हैंड मनी' की बात की जाए तो वह 35 हजार से भी कम है। उनकी पत्नी समेत मुख्यमंत्री के पास कुल 30 हजार रूपये की कैश राशि मौजूद है।

इसके अलावा 1 करोड़ 30 लाख 24 हजार 724 रूपये की राशि बैंक में जमा है। उन्होंने 29 हजार 598 रूपये के शेयर लिए हुए हैं। 

cm ashok gehlot

ये भी पढ़ें: सीएम योगी इतने करोड़ के मालिक हैं

मुख्यमंत्री के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 12 लाख 3 हजार 500 रूपये की राशि के जेवरात हैं। फ्रीज, एसी, कलर टीवी, अलमारी और ट्रॉंस्सिटर को मिलाकर इनकी कीमत 1 लाख 81 हजार 500 रूपये बनती है।

सीएम अशोक गहलोत के पास राजस्थान में  5 करोड़ 9 लाख 950 रूपये वैल्यू की जमीन है। सीएम के पास कार नहीं है।

यानी इन सभी इंकम सॉर्स को मिलाकर राजस्थान के मुख्यमंत्री के पास कुल 6 करोड़ 53 लाख 70 हजार 312 रूपये की संपत्ति है।

सीएम द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में साफ कहा गया है कि सीएम गहलोत पर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है।

इस हलफनामें में उनके शैक्षणिक बैंकग्राउंड की जानकारी भी दी गई है, जिसके मुताबिक सीएम गहलोत ने वर्ष 1971 में बीएससी किया, वर्ष 1973 में एमए (इकॉनॉमिक्स) किया और वर्ष 1976 में एलएलबी किया।

You Might Also Like