गिरफ्तार आरोपी ने हाल ही में कनॉट प्लेस इलाके में भी एक झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार बदमाश करनैल सिंह उर्फ (काना) गुलाबी बाग थाने का घोषित बदमाश है।

बदमाश का पिता भी आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था। हाल ही में बदमाशा करनैल सिंह ने कनॉट प्लेस से डेढ़ लाख रूपये की कीमत की सोने की चेन छीनी थी। पुलिस जांच में अधिकारियों ने वह सोने की चेन बरामद की।

पुलिस को मिली थी शिकायत

delhi  police

नई दिल्ली जिला डीसीपी डा. ईश सिंघल के मुताबिक, कपिल गांधी ने तीन अक्तूबर की शाम को पुलिस को शिकायत दी थी कि वह दोपहर को किसी काम से कनॉट प्लेस आया था।

वह बाबा खड़क सिंह मार्ग पर कार के पास मोबाइल पर बात कर रहा था तभी पल्सर बाइक पर दो बदमाश आए और उसकी 30 ग्राम की सोने की चेन छीनकर ले गए।

पुलिस ने बनाई रणनीति

शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्जकर एसीपी कनॉट प्लेस सिद्धार्थ जैन व थानाध्यक्ष आईके झा की देखरेख में एसआई अमित कुमार, एसआई नरेश कुमार, एसआई रिचा व सिपाही हिमांशु की टीम ने मामले की जांच शुरू की। 

इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर चेन छीनने वाले दो बदमाश की पहचान करनैल सिंह उर्फ (काना) और जितेन्द्र उर्फ (शुजा) के रूप में की।

इसके बाद एसआई अमित कुमार की टीम ने आरोपी करनैल सिंह (50) को गुलाबी बाग से आठ अक्तूबर को गिरफ्तार कर लिया।

परिवार में आपराधिक पृष्ठभूमि

सांसी परिवार से ताल्लुक रखने वाला अपराधी करनैल सिंह के परिवार की भी अपराधिक पृष्ठभूमि रही है। उसके पिता भी आपराधिक वारदात करता था।

करनैल सिंह के खिलाफ डकैती, रॉबरी, हत्या का प्रयास, झपटमारी, चोरी व सेंधमारी के 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि वह गांजा भी बेचता है।

You Might Also Like