NZ vs IND: भारत इन 3 कारणों से जीता पहला टी20
साल 2020 के अपने पहले विदेशी दौर पर पहुंची भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में मेजबान को 6 विकेट से मात दी।
साल 2020 के अपने पहले विदेशी दौर पर पहुंची भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में मेजबान को 6 विकेट से मात दी और श्रंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।
शुक्रवार को (24 जनवरी 2020) ऑकलैंड के मैदान पर खेले गए पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य भारत के सामने रखा।
भारतीय टीम ने 6 गेंदें शेष रहते हुए 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 56 रन की पारी खेली। कप्तान कोहली में ने 46 रनों का योगदान दिया और
श्रेयस अय्यर ने नाबाद 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। टीम इंडिया की जीत के तीन अहम कारण रहे।
1- बुमराह की आखिरी ओवरों में घातक गेंदबाजी
डेथ ओवरों में अपनी कमाल की गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने वाले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लजवाब गेंदबाजी यहां भी जारी रही।
दरअसल, भारतीय टीम की मुश्किलें उस वक्त खड़ी जब न्यूजीलैंड ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में काफी रन बना लिए।
लग रहा था कि मेजबान टीम 215-220 रनों तक लक्ष्य तक पहुंचने में सफलल रहेगी। मगर बुमराह के होते हुए ऐसा नहीं हुआ।
उन्होंने अपने आखिरी 2 ओवर में काफी कम रन दिए, इसीलिए न्यूजीलैंड की टीम उस लक्ष्य के करीब पहुंचने में नाकामयाब रही।
अमूमन न्यूजीलैंड फील्डिंग के मामले में बेहतरीन टीमों में गिनी जाती है।
2- न्यूजीलैंड की खराब फील्डिंग
पहले में भारत की जीत के कई कारणों में एक कारण मेजबान टीम की खराब फील्डिंग रही। उन्होंने दो दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों को जीवनदान दिया।
छठे ओवर में जब केएल राहुल 27 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनके और विराट कोहली के बीच एक रन चुराने के चक्कर में तालमेल की कमी दिखी।
विराट कोहली क्रीज से काफी आगे निकल चुके थे और इसीलिए के एल राहुल ने भी दौड़ लगा दी और ठीक उसी वक्त फील्डर ने गेंद को थ्रो कर दिया लेकिन वो गेंद स्टंप पर नहीं लगी और राहुल बाल-बाल बच गए।
जिस वक्त गेंद फील्ड हुई थी उस वक्त राहुल काफी पीछे थे और न्यूजीलैंड ने बेहद आसान मौका गंवा दिया।
बता दें कि अमूमन न्यूजीलैंड फील्डिंग के मामले में बेहतरीन टीमों में गिनी जाती है।
इसके बाद 9वें ओवर में उन्होंने विराट कोहली का आसान सा कैच छोड़ दिया। कोहली उस वक्त 33 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
3- भारत का शानदार बल्लेबाजी पराक्रम
204 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का विकेट जल्दी खो दिया।
बावजूद इसके टीम इंडिया किसी दबाव में नहीं आई और केएल राहुल-विराट कोहली के बीच हुई साझेदारी ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया।
राहुल-कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की अटूट साझेदारी हुई।
कप्तान कोहली और केएल राहुल के आउट होने के बाद मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और टीम जीताकर पवेलियन लौटे।
अय्यर ने 29 गेंदों पर 58 रनों की नाबाद पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।