टी20 क्रिकेट के इतिहास में अबतक कई खिलाड़ियों ने कई शानदार पारियां खेली हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय टी20 में किन कप्तानों ने बड़ी पारियां खेली हैं।

अबतक बतौर कप्तान तीन बल्लेबाजों ने बड़ी पारियां खेली हैं, जहां इन्होंने गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। टी20 में बल्लेबाजों का ध्यान ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का होता है।

1. ऑरोन फिंच, 172 vs जिम्बाब्वे

aaron finch

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज ऑरोच फिंच का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर है। फिंच विरोधी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटते हैं और गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाते हैं।

टी20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान फिंच ने 3 जुलाई 2018 में जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी। फिंच ने 76 गेंदों पर 16 चौके और 10 छक्के की मदद से 172 रनों की बड़ी पारी खेली थी।

इस मुकाबले में विपक्षी टीम जिम्बाब्वे की करारी शिकस्त हुई और ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 100 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।

2. शेन वॉटसन, 124* vs भारत

shane watson

दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन कई वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय टी20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रहे हैं। कप्तान के तौर पर उन्होंने भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।

वॉटसन ने 31 जनवरी 2016 में कप्तान के तौर पर भारत के खिलाफ 71 गेंदों पर 124 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के लगाए।

कप्तान वॉटसन की शतकीय पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ये मुकाबला हार गया। भारत ने 3 विकेट खोकर 197 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

3. फाफ डू प्लेसी, 119 vs वेस्टइंडीज

faf du plessis

इस फेहरिस्त में अंतिम नाम दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डू प्लेसी का है। उन्होंने कप्तान के तौर पर वर्ष 2015 में शतकीय पारी खेली थी।

टी20 में बतौर कप्तान डू प्लेसी ने 11 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 गेंदों पर 11 चौके और 5 छक्के की मदद से 119 रनों की धुंआधार पारी खेली थी। बावजूद इसके वो अपनी टीम को जीत ना दिला सके।

वेस्टइंडीज के सामने 231 रनों का लक्ष्य था। क्रिस गेल ने 41 गेंद पर शानदार 90 रन ठोके। मार्लोन सैमुअल्स ने 39 गेंदों पर 60 रनों की पारी टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें:-

क्रिकेट इतिहास की ये अनसुनी 4 बातें, सिर्फ 10 में से एक क्रिकेटप्रेमी को पता होंगी

इस वजह से खुद को मौत देना चाहते थे कुलदीप, फिर इस शख्स ने दिया हौसला

मंडप पर दुल्हन बोली- मर जाऊंगी पर इस दूल्हे से शादी नहीं करूंगी, जानिए पूरा मामला

You Might Also Like