ये 3 दिग्गज खिलाड़ी कभी नहीं बन पाए कप्तान
भारतीय क्रिकेट इतिहास में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने एक से एक बेहतरीन कप्तान देखे हैं। पिछले दो दशकों में सौरव गांगूली और विराट कोहली के जौहर से पूरी दुनिया वाकिफ है।
इस दौरान कई अच्छे खिलाड़ियों को टीम की कमान (Captain) संभालने का मौका मिला। और इन खिलाड़ियों के नेतृत्व में टीम का वनडे, टेस्ट और टी20 में प्रदर्शन शानदार रहा।
जब-जब सफल कप्तानों की लिस्ट का जिक्र होता है तो उसमें सौरव गांगूली और महेंद्र सिंह धौनी का नाम सबसे आगे रखा जाता है।
मगर इस दौरान भारतीय टीम में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी (Legend Players) भी आए, जिन्हें अपने करियर में कभी कप्तानी करने का मौका नहीं मिला। इस बात में दो राय नहीं कि वे काफी अच्छे खिलाड़ी थे।
युवराज सिंह
दर्शकों के बीच सिक्सर किंग के नाम से प्रसिद्ध भारतीय पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के 2007 के टी20 में लगाए गए लगातार छह छक्कों भला कोई क्रिकेटप्रेमी कैसे भूल सकता है।
युवराज सिंह ने महेंद्र सिंह धौनी से पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में पर्दापण में किया था। और एकदिवसीय क्रिकेट में वो मध्यक्रम के एक अहम खिलाड़ी बन गए थे।
भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने करियर में भारत को कई नाजुक मैच जिताए। कई जिताऊ पारियां खेलीं। लेकिन एक बार भी उन्हें भारत की कप्तानी करने का मौका नहीं मिला।
जहीर खान
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से एक अलग पहचान बनाई है। और 2003 और 2011 के विश्वकप में उनकी धारदार गेंदबाजी को कोई नहीं भूल पाएगा।
जहीर खान मुख्य रूप भारत के दिग्गज गेंदबाज रहे हैं। इस खिलाड़ी ने अपनी घातक गेंदबाजी से विदेशी खिलाड़ियों के पसीन छुड़ाए हैं।
कई महत्वपूर्व मुकाबलों में जहीन खान ने टीम इंडिया के लिए कमाल की गेंदबाजी की है। बावजूद इसके उन्हें कभी भी टीम इंडिया की कमान संभालने का मौका नहीं मिला।
वीवीएस लक्ष्मण
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में वीवीएस लक्ष्मण का नाम हमेशा प्रशंसनीय है। टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में लक्ष्मण के योगदान ने कई मुकाबलों में टीम को जरूरी जीत दिलाई है।
और 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की उस पारी कौन भूल सकता है, जहां उन्होंने टीम को संभालते हुए दूसरी पारी में 281 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी।
इस खिलाड़ी को एकदिवसीय क्रिकेट में ज्यादा मुकाबले खेलने का अवसर नहीं मिला। बावजूद इसके उन्होंने टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। फिर भी उन्हें कभी कप्तान नहीं बनाया गया।
ये भी पढ़ें:-
इतनी सैलरी मिलती है भारतीय क्रिकेटरों को
वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
क्रिकेट से जुड़े ये तथ्य नहीं जाने तो क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं जाना