गुजरात से महिला यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है, जहाँ एक कॉलेज के प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगा है।

देश में महिलाओं के साथ लगातार उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं। ताजा मामला गुजरात की नर्मदा विश्वविद्यालय से जुड़े वलसाड के एक कॉलेज का है।

यह भी पढ़ें: महिला के सामने डॉक्टर ने खोली जिप, बोला- करो ये... 

नर्मदा यूनिवर्सिटी से संबद्ध शाह केएम लॉ कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर ने कॉलेज के इंचार्ज प्रिंसिपल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

पीड़ित महिला ने इस संबंध में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, महिला आयोग, कलेक्टर व पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखा है।

महिला ने बयां किया दर्द

पत्र के मुताबिक, महिला प्रोफेसर का कहना है कि जब मैं क्लास में बच्चों को पढ़ाती हूँ तब प्रिंसिपल कैमरे से हमारे शरीर के पिछले हिस्से को जूम करके देखते हैं।

यह भी पढ़ें: सगी बहन से शादी की जिद की और फिर उसके साथ...

हमारा लेक्चर एक घंटे का होता है। तो लेक्चर लेने से पहले मैं वॉशरूम में जाती हूँ। तब भी प्रिंसिपल कैमरे को जूम करके देखते हैं।

washroom

मुझ पर नजर रखने के लिए चपरासी को मेरे पीछे भेजते हैं। क्लास लेने में जरा सी देर हो जाए तो प्रिंसिपल केबिन में बुलाते हैं और पूछते हैं कि 

वॉशरूम में इतनी देर से क्या कर रही थी? इतनी देर कैसे हो गई? जब मुझे सर्दी या खांसी हो जाती है तो प्रिंसिपल कहते हैं कि शराब पिया करो। वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं।

इस मामले पर इंचार्ज कुलपति डॉ. हेमाली देसाई ने बताया है कि महिला प्रोफेसर की शिकायत मिली है। जांच कमेटी बनाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी

यह भी पढ़ें: पति हर रोज भिखारी को देता था घर का टिफिन, सच्चाई पता चली तो पत्नी ने भिखारी से कर ली शादी

You Might Also Like