लोजपा नेता रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) ने राज्यसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग को दिए गए नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति (Asset) का ब्यौरा दिया है।

 वर्ष 2019 में बिहार से राज्यसभा सांसद चुने जाने से पहले केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने चुनाव आयोग को नामांकन पत्र दिया। पासवान वर्ष 2019-2025 तक राज्यसभा सांसद चुने गए हैं।

पासवान द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए नामांकन पत्र के मुताबिक, उनके पास कुल 1 करोड़ 41 लाख 58 हजार 956 रूपये की संपत्ति है। इन संपत्ति के सॉर्स की जानकारी भी दी गई है।

राज्यसभा सांसद द्वारा हलफनामे में इंकम टैक्स समेत दी गई जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2018-2019 के बीच उनके पास कुल 6 लाख 17 हजार 950 रूपये की आय थी।

इस दौरान उनकी पत्नी की आय 16 लाख 58 हजार 836 रूपये रही।

पासवान के पास 1 लाख से ज्यादा कैश

Ram vilas paswan

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Food minister Asset) के 'इन हैंड मनी' की बात की जाए तो वह 1 लाख 25 हजार रूपये है। इसके साथ ही उनकी पत्नी के पास 75 हजार की कैश राशि मौजूद है। 

इसके अलावा उनकी 82 लाख 78 हजार 956 रूपये की राशि बैंक में जमा है। उन्होंने कोई एलआईसी नहीं ली हुई है और ना ही उन्होंने शेयर खरीदे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार इतने करोड़ के मालिक हैं

राज्यसभा सांसद के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 21 लाख 30 हजार की राशि के जेवरात हैं। उनके पास कोई वाहन नहीं है। वहीं, उनके पास 35 लाख 50 हजार रूपये की वैल्यू की जमीन भी है।

यानी इन सभी संपत्ति सॉर्स को मिलाकर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पास कुल 1 करोड़ 41 लाख 58 हजार 956 रूपये की संपत्ति है।

लोक जन शक्ति पार्टी के नेता व केंद्र सरकार में मंत्री रामविलास पासवान द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में साफ कहा गया है कि उन पर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। उन पर किसी प्रकार का कोई आर्थिक कर्ज नहीं है।

इस हलफनामें में उनके शैक्षणिक बैंकग्राउंड की जानकारी भी दी गई है, जिसके मुताबिक, पासवान ने वर्ष 1967 में पटना विश्वविद्यालय से एमए किया और वर्ष 1968 में पटना विश्वविद्यालय से ही एलएलबी किया।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी इतने करोड़ के मालिक हैं

You Might Also Like