कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा राजस्थान अधीनस्थ सेवा नियम 1989 के तहत राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला/यूनिट/बटालियन में कांस्टेबल सामान्य कांस्टेबल चालक, कांस्टेबल बैंड व पुलिस दूरसंचार के 4588 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद 10 नवंबर 2021 से 3 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते है आवेदन करने से पहले विज्ञापन को अवश्य पढ़ें।

rajasthan police

 

rajasthan police

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजन की संभावित तिथि-दिसंबर 2021- जनवरी 2022 

आवेदन प्रक्रिया-

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी। आवेदन करने के लिए आवेदक का SSO ID उपलब्ध होना चाहिए। अगर आवेदक का SSO ID नही बनी है तो वह sso.rajasthan.gov.in पर SSO ID बना सकता है। या फिर SSO ID ई-मित्र कियोस्क या जन-सुविधा केंद्र पर भी निःशुल्क बनवाई जा सकती है। 

आवेदन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 9352323625 / 7340557555 पर सम्पर्क कर सकते है।

आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग राजस्थान क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ एमबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए-500/ रुपये

आर्थिक पिछड़ा वर्ग/राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ सहरिया तथा सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग/ एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है आवेदक के लिए-400/ रुपये

 आवेदन शुल्क जमा करने का माध्यम- नेटबैंकिंग डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 

अगर आप कियोस्क के माध्यम से शुल्क जमा करते है तो इसके लिए सेवा शुल्क अलग से देय होगा।


ऑनलाइन आवेदन के अलावा अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे।

परीक्षा प्रवेश पत्र- विभाग द्वारा प्रवेश पत्र की सूचना अभ्यर्थी के ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर भेजी जायेगी। 

शारीरिक दक्षता परीक्षा- 
लम्बाई पुरुष- 168 सेमी  महिला -152 सेमी 
सीना पुरुष- 81-86 सेमी 
दौड़-
 पुरुष 5 किलोमीटर  25  मिनट में  
महिला  5 किलोमीटर  35 मिनट में 

Read also- उत्तर प्रदेश सरकार की टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण योजना के सम्बन्ध में शासनादेश जारी

Apply online   Click Here 

Download Notification  Click Here 

Visit Official Website- Click Here 

You Might Also Like