किसी बात को लेकर अगर घर में झगड़ा (Jhagda हो जाए। तो घर में तनाव का माहौल उत्पन्न हो जाता है। ऐसी सूरत में कुछ भी अच्छा नहीं लगता।

क्या आप जानते हैं कि आपके झगड़े से आपके बच्चों की जिंदगी खराब हो रही है। उन पर बुरा असर पड़ रहा है। आपके झगड़े से आपके बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ रहा है, आइये जानते हैं।

1.चिल्ला-चिल्लाकर बात करना 

अमूमन देखा गया है कि जब माता-पिता के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक होती है। तो दोनों लोग चिल्लाकर बात करते हैं।

इसे देखकर बच्चे डर जाते हैं और ये सझमने लगते हैं कि झगड़ा सुलझाने का एकमात्र तरीका चिल्लाकर बात करने का है।

इसका असर उनकी स्कूल गतिविधियों में भी देखने को मिलता है। ये बच्चे छोटी-छोटी बातों पर दूसरे बच्चों से झगड़ने लगते हैं। चिल्ला-चिल्लाकर बात करने लगते हैं।

2. बच्चे भावनात्मक तौर पर कमजोर होते हैं
 

बच्चे भावनात्मक तौर पर कमजोर  होते हैं। मां-बाप का लगातार झगड़ा करना उनके मन में नकारात्मक भावनाएं पैदा कर देता है।

झगड़े के कारण उन्हें असुरक्षा का भाव महसूस होने लगता है। कई मामलों में बच्चे अवसाद और मनोवैज्ञानिक समस्याओं के शिकार हो जाते हैं।

3. स्वभाव चिड़चिड़ा होने लगता है

मां-बाप अपने झगड़े से अपने बच्चों की जिंदगी में गंभीर परेशानी ला सकते हैं। नियमित झगड़े से बच्चों का स्वभाव चिड़चिड़ा होने लगता है।

ये भी पढ़ें: ये 4 बातें शादी को तलाक में बदल सकती है, कभी न कहें

वे हर बात का जवाब चिड़चिड़ेपन में देते हैं। इन सबका का असर उनके दिमाग पर पड़ता है।

4. मानसिक विकास में रूकावट

माता-पिता का झगड़ा बच्चे के मानसिक विकास में बाधा बनता है। आज की तारीख में मानसिक विकास बहुत जरूरी है। 

अच्छे मानसिक विकास से बच्चा कुछ भी करने में सक्षम होता है। अगर आप मां-बाप हर रोज लड़ाई-झगड़ा कर रहे हो। 

तो आप अपने हाथों से अपने बच्चों का भविष्य खराब कर रहे हो। कौन माता-पिता नहीं चाहेंगे कि उनके बच्चे का भविष्य उज्जवल हो।

5. हेल्थ खराब होती है

मां-बाप के झगड़े का सबसे बड़ा बुरा असर बच्चों पर ये पड़ता है कि उनकी सेहत खराब होती है।

घर में तनाव के कारण बच्चों का कुछ खाने का मन नहीं करता। जिसके कारण उनमें कई तरह की बीमारियां होने लगती हैं।

कई मामलों में नौबत यहां तक पहुंच जाती है कि बच्चों को रात में सोने में परेशानी होती है। उन्हें नींद नहीं आती।

6. झगड़ालू स्वभाव हो जाता है

माता-पिता के झगड़े के कारण मासूम बच्चों का स्वभाव धीरे-धीरे झगड़ालू स्वभाव में तब्दील होने लगता है।

ये भी पढ़ें: कोई लड़की आपके साथ फ्लर्ट कर रही है या नहीं? ऐसे जानें

खुद सोचिए कि अगर मां-बाप लगातार झगड़ा कर रहे हैं तो बच्चा क्या सीखेगा?

बच्चा जब बाहर जाएगा तो उसके मन में मां-बाप के झगड़े की बातें घूमती रहेगी। वो तनावग्रस्त रहेगा। जिस किसी से वो मिलेगा, उससे ढंग से पेश नहीं आएगा।

You Might Also Like