क्रिकेट इतिहास में टेस्ट प्रारूप (Test Cricket Format) में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाम कई अच्छे रिकॉर्ड कायम हैं।

Player who made most runs for aus in test in Hindi | 

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के चर्चे से पूरी दुनिया वाकिफ है। इस टीम ने क्रिकेट जगत में कई दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं।

इन दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए टेस्ट मुकाबलों में कई शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं और नाजुक स्थिति में टीम को जिताया है।

इसी सिलसिले में यहां उन पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का जिक्र हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

1- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया, 13,378 रन)

ricky ponting

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग शीर्ष पर है।

इस बेहतरीन खिलाड़ी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान अपने देश के लिए 168 टेस्ट मुकाबले खेले हैं।

इस दौरान उन्होंने 51.85 की औसत से  41 शतक और 62 अर्धशतक के साथ कुल 13,378 रन बनाए है।

2- एलेन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया, 11,174 रन)

allan border

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज एलेन बॉर्डर दूसरे स्थान पर हैं।

एलेन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 156 टेस्ट मुकाबले खेले हैं।

इस दौरान उन्होंने 50.56 की औसत से 27 शतक और 63 अर्धशतक के साथ कुल 11,174 रन बनाए हैं।
 

3- स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया, 10,927 रन)

steve waugh

अपने दौर में बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव वॉ का नाम भी इस सूची में शामिल है। उन्होंने कई वर्षों तक ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेला।

ये भी पढ़ें: ये 3 खिलाड़ी टेस्ट में नर्वस 90's का शिकार नहीं हुए

अपने टेस्ट करियर के दौरान उन्होंने कुल 168 मैच खेले और 10,927 रन बनाए।

इस दौरान उनके बल्ले से 32 शतक और 50 अर्धशतक निकले।

4- माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया, 8,643 रन)

michael clarke

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं।

क्लार्क ने अपने टेस्ट करियर के दौरान अपनी टीम के लिए 115 मुकाबले खेले और 49.10 की औसत से 8 हजार से ज्यादा रन बनाए।

इस दौरान क्लार्क ने 28 शतक ठोके और 27 अर्धशतक बनाए।

5- मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया, 8,625 रन)

matthew hayden

इस फेहरिस्त में अंतिम नाम मैथ्यू हेडन का है। अपने करियर के दौरान हेडन ने कई कीर्तिमान हासिल किए।

अपने टेस्ट करियर के दौरान उन्हें कुल 103 टेस्ट मुकाबले खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 50.73 की औसत से 8,625 रन बनाए।

इतने ही मुकाबलों में हेडन के बल्ले से 30 शतक और 29 अर्धशतक निकले।
 

You Might Also Like