राहुल गांधी इतने करोड़ के मालिक हैं
पिछले वर्ष 2019 में आम चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी ने वायनाड व अमेठी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के दौरान अपनी कुल संपत्ति का खुलासा किया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान निर्वाचन आयोग को दिए गए नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति (Asset) का ब्यौरा दिया है
पिछले वर्ष 2019 में आम चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी ने वायनाड व अमेठी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के दौरान अपनी कुल संपत्ति का खुलासा किया।
राहुल द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए नामांकन पत्र के मुताबिक, उनके पास कुल 15 करोड़ 88 लाख 77 हजार 63 रूपये की संपत्ति है। इन संपत्ति के सॉर्स की जानकारी भी दी गई है।
कांग्रेस सांसद द्वारा हलफनामे में इंकम टैक्स समेत दी गई जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2013-2014 के बीच उनके पास कुल 1 करोड़ 3 लाख 76 हजार 763 रूपये की आय थी, जो वर्ष 2017-2018 के दौरान बढ़कर 1 करोड़ 11 लाख 85 हजार 570 रूपये हो गई।
राहुल के पास 40 हजार कैश
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'इन हैंड मनी' की बात की जाए तो वह 40 हजार रूपये है। इसके अलावा 17 लाख 93 हजार 693 रूपये की राशि बैंक में जमा है।
उन्होंने 5 करोड़ 19 लाख 44 हजार 682 रूपये के शेयर लिए हुए हैं। उनके पास 39 लाख 89 हजार 37 रूपये की पोस्टल सेविंग है।
ये भी पढ़ें: मोदी इतने करोड़ के मालिक हैं
कांग्रेस सांसद के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 2 लाख 91 हजार 367 की राशि के जेवरात हैं। उनके पास कोई वाहन नहीं है। वहीं, उनके पास 10 करोड़ 8 लाख 18 हजार 284 रूपये की वैल्यू की जमीन भी है।
यानी इन सभी संपत्ति सॉर्स को मिलाकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पास कुल 15 करोड़ 88 लाख 77 हजार 63 रूपये की संपत्ति है।
राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में साफ कहा गया है कि उन पर 5 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। राहुल पर 72 लाख 1 हजार 904 रूपये का कर्ज है।
इस हलफनामें में उनके शैक्षणिक बैंकग्राउंड की जानकारी भी दी गई है, जिसके मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वर्ष 1995 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रैजुएशन किया।