HDFC बैंक की नेटबैंकिंग सर्विस कैसे इस्तेमाल करें, Full details step to step
एचडीएफसी (HDFC) बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस को कैसे एक्टिवेट करें (How to activate HDFC Bank internet banking service in Hindi)/HDFC Bank ki internet banking service ko kaise use kare
Table of contents:
: एचडीएफसी (HDFC) बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस को कैसे एक्टिवेट करें
: एचडीएफसी (HDFC) बैंक कस्टमर आईडी/यूजर आईडी क्या होती ह
: एचडीएफसी (HDFC) बैंक नेटबैंकिंग IPIN कैसे रीसेट करें?
: एचडीएफसी (HDFC) बैंक नेट बैंकिंग अकाउंट कैसे बनाएं?
: HDFC नेटबैंकिंग में IFSC कोड कैसे पता करें
: एचडीएफसी बैंक के एटीएम का पिन नेटबैंकिंग के जरिये कैसे बदलें
: एचडीएफसी (HDFC) नेट बैंकिंग के माध्यम से फैसे ट्रांसफर कैसे किया जाता हैं?
एचडीएफसी (HDFC) बैंक को सबसे अच्छा प्राइवेट बैंक माना जाता है। बहुत सारे लोगों का बैंक अकॉउंट एचडीएफसी (HDFC) बैंक में है। लेकिन आज का जमाना डिजिटल का है। सभी लोग चाहते हैं कि वह बैंक का सारा काम अपने फोन के जरिये करें। इसके लिए एचडीएफसी (HDFC) बैंक 'इंटरनेट बैंकिंग' की सुविधा देती है। अगर आपका भी बैंक अकाउंट एचडीएफसी में है तो आप भी इस बैंक द्वारा दी जा सुविधा का लाभ उठाकर अपना सारा लेनदेन इंटरनेट के जरिये खुद कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे कि एचडीएफसी (HDFC) बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस क्या है और आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
एचडीएफसी (HDFC) बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस को कैसे एक्टिवेट करें (How to activate HDFC Bank internet banking service in Hindi)/HDFC Bank ki internet banking service ko kaise use kare
जब आप एचडीएफसी (HDFC) बैंक एकाउंट खुलवाते हैं तो बैंक आपको यह सुविधा देता है कि आप एचडीएफसी नेटबैंकिंग सेवाओं का उपयोग करना चाहते हैं या नहीं। अगर आप फॉर्म पर 'यस' का विकल्प चुनते हैं तो बैंक आपको एक नेट बैंकिंग किट प्रदान करता है। इस किट में में आपका पासवर्ड सेट करने के लिए यूजर आईडी/कस्टमर आईडी और वन टाइम IPIN होता है। आज हम आपको एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग सर्विस से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बताएँगे।
एचडीएफसी (HDFC) बैंक कस्टमर आईडी/यूजर आईडी क्या होती है? (About HDFC bank's customer ID and user ID in Hindi)
जब आप एचडीएफसी बैंक में कोई भी एकाउंट खोलते हैं, तो बैंक एक कस्टमर/यूजर आईडी देता है जिसका इस्तेमाल बैंक द्वारा दी जाने वाली विभिन्न वित्तीय सेवाओं के लिए किया जाता है। बैंक द्वारा दिए गए चेकबुक के पहले पेज पर कस्टमर आईडी/यूजर आईडी लिखी होती है।
एचडीएफसी (HDFC) बैंक का IPIN किसे कहते है और इसका इस्तेमाल कहाँ होता है? (HDFC bank ka IPIN kya hota hai, ise kaise istemaal kiya jaata hai)
IPIN का फुलफॉर्म- इंटरनेट पर्सनल आइडेंटीफिकेशन नम्बर होता है। इस पिन का इस्तेमाल एचडीएफसी नेटबैंकिंग एकाउंट में लॉग इन करने के लिए किया जाता है। पहला IPIN बैंक द्वारा जारी किया जाता है। एक बार जब इस IPIN से आप लॉन्गइन हो जाए तो आप इसे अपने मनमुताबिक बदल भी सकते हैं।
एचडीएफसी (HDFC) बैंक नेटबैंकिंग IPIN कैसे रीसेट करें? (HDFC bank ke netbanking IPIN ko kaise generate karen)
एचडीएफसी बैंक द्वारा दिए गए नेटबैंकिंग IPIN को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रीजेनरेट/रीसेट किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले बैंक का नेट बैंकिंग पोर्टल खोलें। फिर यहाँ पर अपनी कस्टमर आईडी डालें और कंटीन्यू पर क्लिक करें।
इसके बाद फॉरगेट IPIN ऑप्शन दिखेगा। जहाँ पर आपको क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको अपनी कस्टमर आईडी दर्ज करनी होगी, और फिर IPIN जनरेट करने के लिए दो विकल्पों में से एक को चुनना होगा।
IPIN को दो तरीके से बदला जा सकता है। एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए और दूसरा डेबिट कार्ड डिटेल्स (पिन और समाप्ति तिथि) के जरिये।
मोबाइल नम्बर का विकल्प चुनने पर आपके नम्बर पर ओटीपी आयेगी और ईमेल आईडी पर भेजे गयी ओटीपी दर्ज करनी होगी और फिर आप तुरंत अपना नया IPIN सेट कर पायेंगे।
डेबिट कार्ड का विकल्प चुनने के बाद आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्स डालनी होगी। इसके बाद आप अपना IPIN बदल सकते हैं।
एचडीएफसी (HDFC) बैंक नेट बैंकिंग अकाउंट कैसे बनाएं? (HDFC ki net banking ka account kaise banaye)
HDFC बैंक द्वारा दी जा रही इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको बैंक द्वारा दी गयी नेटबैंकिंग किट के साथ दिए गए यूजर आईडी और वन-टाइम पिन का इस्तेमाल करना होगा।
अगर आपके पास यह पिन है तो नेटबैंकिंग अकाउंट बनाने के लिए आपको एचडीएफसी (HDFC) की आधिकारिक वेबसाइट - hdfcbank.com पर जाना होगा।
व्हाट्सएप पर बोलिए Hii, और पाइए 10 लाख रूपये तक का लोन
इसके बाद आपको नेटबैंकिंग का विकल्प चुनना होगा और कंटिन्यू टू नेटबैंकिंग लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको बैंक द्वारा किट में दी गई अपनी यूजर आईडी/कस्टमर आईडी दर्ज करनी होगी और कंटीन्यू पर क्लिक करना होगा।
नेट बैंकिंग किट में दिए गए IPIN (पासवर्ड) दर्ज करना होगा।
अगर आप बैंक द्वारा दिए गए पासवर्ड को रीसेट करना चाहते हैं तो आप इसे कर सकते हैं। आगे के लिए आपको इस रीसेट किये गए पासवर्ड को याद रखना होगा।
HDFC नेटबैंकिंग में IFSC कोड कैसे पता करें (how to check ifsc code in hdfc netbanking)
अगर आप HDFC बैंक के अपने शाखा का IFSC कोड जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पासबुक के ऊपरी बाएँ कोने में शाखा का पूरा पता लिखा होता है, वहां पर जाना होगा। यहाँ पर एड्रेस के अंत में आपको 11 डिजिट का कोड मिलेगा। यह आपका IFSC कोड होता है। आप गूगल पर भी अपने ब्रांच का नाम डालकर भी IFSC कोड जान सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक के एटीएम का पिन नेटबैंकिंग के जरिये कैसे बदलें (how to generate atm pin for hdfc debit card through netbanking)
इसके लिए सबसे पहले आप अपने नेटबैंकिंग एकाउंट में लॉगइन हो जाएँ। फिर कार्ड्स के टैब पर क्लिक करें। इसके बाद डेबिट कार्ड के विकल्प को चुने। फिर Instant Pin Generation पर क्लिक करें।
इसके बाद डेबिट कार्ड नंबर डालें और अपना बैंक से रजिस्टर किया हुआ फोन नम्बर डालें। इस नम्बर पर एक ओटीपी जायेगी। ओटीपी को डालने के बाद अपने एटीएम पिन को बदल सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग एकाउंट में बेनीफिसियरी कैसे जोड़ें?
एचडीएफसी (HDFC) नेटबैंकिंग एकाउंट में एक बेनीफिसियरी को जोड़ने के लिए पहले यूजर आईडी और आईपिन का उपयोग करके लॉगिन करना पड़ता है।
फिर 'ADD Beneficiary' पर क्लिक करें लेनदेन प्रकार चुनें। बेनीफिसियरी से आप किस तरह का लेनदेन करना चाहते हैं वह चुने।
बेनीफिसियरी का खाता संख्या / क्रेडिट कार्ड नंबर जोड़ें, फिर से वही विवरण दर्ज करें, लाभार्थी खाता प्रकार, आईएफएससी कोड, लाभार्थी का नाम, ईमेल आईडी चुनें और 'ADD' पर क्लिक करें।
ओटीपी का उपयोग करके अपने लेनदेन को प्रमाणित करें।
एचडीएफसी (HDFC) नेट बैंकिंग के माध्यम से फैसे ट्रांसफर कैसे किया जाता हैं? (HDFC net banking me paise kaise transfer kiya jata hai)
एचडीएफसी (HDFC) बैंक नेटबैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करके आप एनईएफटी/आईएमपीएस/आरटीजीएस के माध्यम से उसी बैंक या अन्य बैंकों बैंक के दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करना होगा।
LPG गैस सब्सिडी बैंक खाते में आ रही है या नही, खुद से चेक करें ऑनलाइन
आप जिस प्रकार का फंड ट्रांसफर चाहते हैं उसको सेलेक्ट करना होगा। जिस एकाउंट में आप पैसे भेजना चाहते हैं उसकी सारी डिटेल्स जैसे कि एकाउंट का प्रकार, एकाउंट नम्बर, आईएफएससी कोड, और एकाउंट होल्डर सहित अन्य जानकारी भर कर ओटीपी का उपयोग करके अपने लेनदेन को प्रमाणित करके आप एचडीएफसी (HDFC) नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।