उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में निकली बम्पर भर्ती
आयोग द्वारा OTR (one time registration) को अनिवार्य कर दिया गया है जिन अभ्यर्थियों द्वारा OTR का फॉर्म नही भरा गया है उन्हें आवेदन पत्र भरने के पूर्व OTR भरना अनिवार्य है।
पशुपालन विभाग के अंतर्गत चारा सहायक ग्रुप-2 के रिक्त 03 पदों एवं चारा सहायक ग्रुप-3 के रिक्त 02 पदों, उद्यान विभाग के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-2 के रिक्त 01 पद, डेरी विकास विभाग के अंतर्गत वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के रिक्त पदों, कृषि विभाग के अन्तर्गत सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 के रिक्त 188 पदों, उद्यान विभाग के अन्तर्गत उद्यान विकास शाखा वर्ग-02 के रिक्त 26 पदों, सहायक मशरूम विकास अधिकारी के रिक्त 03 पदों, सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी/मधु विकास निरीक्षक के 02 पदों, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (उद्यान विज्ञान) के रिक्त 03 पदों, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (वनस्पति विज्ञान) के रिक्त 03 पदों, मशरूम पर्यवेक्षक के रिक्त 04 पदों, प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) के रिक्त 04 पदों, औद्यानिक विकास शाखा वर्ग-3 (पर्यवेक्षक) के रिक्त 181 पदों अर्थात कुल 423 रिक्त पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन।
विज्ञापन प्रकाशन तिथि: 01-10-2021
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि: 05-10-2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 18-11-2021
ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 20-11-2021
लिखित परीक्षा की अनुमानित समय: मार्च 2022
पशुपालन विभाग के अंतर्गत चारा सहायक ग्रुप-2 के रिक्त 03 पदों एवं चारा सहायक ग्रुप-3 के रिक्त 02 पदों, उद्यान विभाग के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-2 के रिक्त 01 पद, डेरी विकास विभाग के अंतर्गत वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के रिक्त पदों, कृषि विभाग के अन्तर्गत सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 के रिक्त 188 पदों, उद्यान विभाग के अन्तर्गत उद्यान विकास शाखा वर्ग-02 के रिक्त 26 पदों, सहायक मशरूम विकास अधिकारी के रिक्त 03 पदों, सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी/मधु विकास निरीक्षक के 02 पदों, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (उद्यान विज्ञान) के रिक्त 03 पदों, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (वनस्पति विज्ञान) के रिक्त 03 पदों, मशरूम पर्यवेक्षक के रिक्त 04 पदों, प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) के रिक्त 04 पदों, औद्यानिक विकास शाखा वर्ग-3 (पर्यवेक्षक) के रिक्त 181 पदों अर्थात कुल 423 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 18 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
आयोग द्वारा OTR (one time registration) को अनिवार्य कर दिया गया है जिन अभ्यर्थियों द्वारा OTR का फॉर्म नही भरा गया है उन्हें आवेदन पत्र भरने के पूर्व OTR भरना अनिवार्य है। OTR में संशोधन सम्भव नही होगा। त्रुटिपूर्ण OTR तथा त्रुटिपूर्ण आवेदन-पत्र के कारण अभिलेख सत्यापन के समय अभ्यर्थन निरस्त किया जा सकता है। OTR भरने में सहायता के लिए toll free no. 9520991172 या whatsapp no. 9520991174 या आयोग की ईमेल आईडी chayanayog@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते है।
Read also:-किसी भी व्रत या त्योहार में नारियल क्यों चढाया जाता है ?
अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरने से पूर्व विज्ञप्ति के सभी नियम व शर्ते ध्यान पूर्वक पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।
पदनाम:-
चारा सहायक ग्रुप-2
कुल पद:-03
शैक्षिक योग्यता:-एमएससी (कृषि) या फार्म प्रबंधक में तीन वर्ष के अनुभव के साथ बीएससी (कृषि)
पदनाम:- चारा सहायक ग्रुप-3
कुल पद:-02
शैक्षिक योग्यता:-बीएससी (कृषि)
पदनाम:-खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-2 (सहायक खाद्य निरीक्षक/प्रशिक्षक)
कुल पद:-01
शैक्षिक योग्यता:-बीएससी या बीएससी कृषि या एमएससी
पदनाम:-वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक
कुल पद:- 03
शैक्षिक योग्यता:- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का प्रथम श्रेणी में भारतीय दुग्धशाला डिप्लोमा या पशुपालन और दुग्धशाला विषयों में विशेषज्ञता के साथ प्रथम श्रेणी में कृषि स्नातक या भारतीय दुग्धशाला डिप्लोमा या पशुपालन और दुग्धशाला विषयों में विशेषज्ञता के साथ कृषि स्नातक और दुग्ध सहकारी समितियों के उत्पादक और विक्रय क्रियाओं को संयोजित करने का या किसी मानक विदेशी/भारतीय दुग्ध उत्पादक/कारखाने के कार्य करने का कम से कम तीन वर्ष का अनुभव।
पदनाम:- सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 (कृषि विकास शाखा)
कुल पद:-188
शैक्षिक योग्यता:- किसी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक उपाधि (बीएससी कृषि)
पदनाम:- उद्यान विकास शाखा वर्ग-2 (उद्यान निरीक्षक/ सहायक विकास अधिकारी)
कुल पद:- 26
शैक्षिक योग्यता:-किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी (कृषि) या जीव विज्ञान वर्ग में उपाधि धारक हो।
पदनाम:- सहायक मशरूम विकास अधिकारी
कुल पद:- 03
शैक्षिक योग्यता:- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी (जीव विज्ञान समूह)
या बीएससी (कृषि) में उपाधि धारक।
पदनाम:- सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी/मधु विकास निरीक्षक
कुल पद:- 02
शैक्षिक योग्यता:- 1)पौध सुरक्षा अधिकारी के पद के लिए योग्यता:- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी (जीव विज्ञान वर्ग) या बीएससी (कृषि) में उपाधि धारक।
2) मधु विकास निरीक्षक के पद के लिए योग्यता:- मधुमक्खी पालन में प्रशिक्षण के साथ बीएससी (जीव विज्ञान) या बीएससी (कृषि) में उपाधि धारक।
पदनाम:- सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (उद्यान विज्ञान)
कुल पद:- 03
शैक्षिक योग्यता:- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी (कृषि) या बीएससी (जीव विज्ञान वर्ग) उपाधि धारक।
पदनाम:- सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (वनस्पति विज्ञान)
कुल पद:- 03
शैक्षिक योग्यता:- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी (जीव विज्ञान वर्ग) या बीएससी (कृषि)
पदनाम:- मशरूम पर्यवेक्षक
कुल पद:- 04
शैक्षिक योग्यता:- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी (वनस्पति विज्ञानवर्ग) या बीएससी (कृषि,वनस्पति/कवक विज्ञान) में उपाधि धारक।
Read also:-Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) Recruitment Online form 2021
पदनाम:- प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान)
कुल पद:-04
शैक्षिक योग्यता:- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी (वनस्पति विज्ञान वर्ग) या बीएससी (कृषि, वनस्पति /कवक विज्ञान) में उपाधि धारक।
पदनाम:- औद्यानिक विकास शाखा वर्ग-3 (पर्यवेक्षक)
कुल पद:- 181
शैक्षिक योग्यता:- बीएससी (जीव विज्ञान) / बीएससी (कृषि)/ बीएससी (उद्यान)
परीक्षा शुल्क:-
General/OBC :- 300/-
SC/ST/EWS/PWD:- 150/-
शुल्क भुगतान करने का माध्यम:- नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड सीएससी केंद्र आदि। निर्धारित तिथि तक शुल्क आयोग के खाते में प्राप्त होने पर ही आवेदन पत्र पूर्ण भरा हुआ माना जायेगा।
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र को सबमिट करने से पूर्व अच्छी तरह से जांच ले उसके बाद ही सबमिट करें एवं सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अवश्य लें।
Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Visit Official Website Click Here