क्या आप  वेबसीरीज देखना पसंद करते हैं और वो भी विदेशों के, ख़ास करके अमेरिकन शो, तो जरूर आपने नेटफ्लिक्स को कभी न कभी खोला होगा। ऐसा देखा गया है की नेटफ्लिक्स जैसे प्रीमियम प्लेटफॉर्म को देखने के लिए बहुत ही कम लोग सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदते हैं, ज्यादातर लोग एक दूसरे से पासवर्ड और यूजर आईडी लेकर अपने पसंदीदा शो को  देखते हैं। अगर आप भी उन्ही लोगों में से एक हैं तो आज हम आपको एक ऐसे ट्रिक के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप नेटफ्लिक्स के किसी भी शो, फिर चाहे वो भारत का हो, या अमेरिका या पोलैंड या कोरिया का, आप सभी को फ्री में देख सकते हैं। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं। 

नेटफ्लिक्स के शो को फ्री में कैसे देखें (How can I watch Netflix for free?)

वैसे तो नेटफ्लिक्स एक महीने के लिए फ्री में शो को देखने की सुविधा देता है लेकिन एक महीने के बाद सब्सक्रिप्शन फीस लगती है। इसलिए नेटफ्लिक्स के शो को कानूनी रूप से एक महीने तक ही फ्री में देखा जा सकता है। 

best way to watch netflix free

हालांकि हम आपको एक ऐसी ही वेबसाइट के बारे में बताएँगे जो नेटफ्लिक्स के सभी शो एक सिंगल क्लिक में बहुत ही आसान इंटरफेस में बिना किसी ऐड के प्रदान करता है। इस वेबसाईट पर बहुत ज्यादा पॉप अप ऐड भी नहीं है। इसका इंटरफेस भी बहुत सिम्पल है। यह वेबसाइट बहुत तेज खुलती भी है। इसमें आप दुनिया की जितनी भी भाषा में फिल्म या शो बनते हैं और अगर वे नेटफिल्क्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं तो आप उसे इस वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं। आइये जानते हैं कि उस वेबसाइट का क्या नाम है?

जब आपका बजट टाइट हो, तो नेटफ्लिक्स जैसे ऐप पर पैसे देकर फिल्मे या शो देखना लग्जरी जैसा लगता है। नेटफ्लिक्स जैसे कई प्रोग्राम हैं जो फ्री टीवी स्ट्रीमिंग और फ्री मूवी स्ट्रीमिंग ऑफर करते हैं।

मुफ्त टीवी शो और फिल्में चलाने के लिए आपको किसी विशेष स्ट्रीमिंग डिवाइस की जरूरत नहीं है। जिस वेबसाइट के बारे में हम बताने जा रहे हैं आप अपने फोन के जरिये उसे विजिट कर सकते हैं और आसानी से नेटफ्लिक्स के शो और फिल्मों को देख सकता हैं। 

        goku . to 

free netflix watch movies and shows

goku . to एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर नेटफ्लिक्स के तमाम लेटेस्ट शो फ्री में स्ट्रीम होते है। ख़ास बात यह है कि इस वेबसाइट पर कोई ऐड नहीं आता है। जब आप किसी शो या फिल्म को देखने के लिए क्लिक करेंगे तो स्क्रीन पर केवल केवल एक छोटा सा ऐड आयेगा जिसे आप किनारे बने कट के निशान से हटा सकते हैं और फ्री में अपने फोन पर फिल्मों या वेबसीरीज का मजा ले सकते हैं। 

 


वर्तमान में अभी goku . to पर  ब्लैक एडम, ट्रोल, एम्स्टरडम, लेडी चैटरली लवर, वकांडा फॉरेवर, अवतार, टॉप गन मेवरिक, बुलेट ट्रेन, द एस्टेट, गुड नाईट ओपी जैसे शो और वेबसीरीज उपलब्ध हैं। 

watch netflix show in free


इस वेबसाइट पर आपको दुनिया भर की विभिन्न भाषाओं की फिल्मों को देखने की सुविधा भी मिलेगी। आपको बस इस वेबसाइट के ऑप्शन में जाना है और लैंग्वेज तथा देश चुनना है फिर आपके सामने उस देश के नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध सभी शो और फ़िल्में आ जाएंगे। आप सबटाइटल के माध्यम से इन फिल्मों और शो को देख सकते है। 

यह भी पढ़ें: 

इसके अलावा आप इस वेबसाइट पर IMDB द्वारा रेट की गयी फिल्मों को भी देख सकते है। इस वेबसाइट पर इसके लिए एक अलग से कैटेगरी बनी है। 

goku . to  पर देखें और डाउनलोड भी करें 

how to watch netflix show and films free

इस वेबसाइट की ख़ास बात यह है कि इसका इंटरफेस बहुत ही सिंपल है। यह वेबसाइट किसी और वेबसाइट पर रीडायरेक्ट नहीं होती है। इसके अलावा आप इस वेबसाइट से कंटेंट को देख भी सकते है और डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

नेटफ्लिक्स शो को फ्री में कैसे देखें (netflix film ko kaise download karen) 


इसके लिए आपको गूगल पर जाकर goku डॉट to लिखना होगा। जो पहली वेबसाइट आएगी उस पर क्लिक करना है। इसके बाद जो पेज खुलेगा उस पर आपसे आगे बढ़ने के लिए कहा जायेगा। जब आप उस पर क्लिक करेंगे तब जाकर आपके सामने फिल्मों और वेबसीरीज का होमपेज खुलेगा। जहाँ पर सभी फ़िल्में या वेबसीरीज के पोस्टर और नाम लिखे रहेंगे। इसे आप इसी वेबसाइट पर रहकर देख सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं। 

 

Disclaimer: यहाँ यह बता देना जरूरी है कि हम किसी भी अनैतिक तरीके से किसी भी कंटेंट को देखने या डाउनलोड करने की सलाह नहीं देते हैं। आर्टिकल में जो जानकारी दी गयी वह बस मौजूद तरीके के बारे में बताया गया है। हमारा मकसद पायेरेसी को बढ़ावा देना नहीं है।

You Might Also Like