क्या आपको एलर्जी होती है? और आप इसका निवारण करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी दवा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका सेवन करने के लिए डॉक्टर भी सलाह देते हैं। आइये इस दवा के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

लेवोसेटिरिजिन टैबलेट- About Levocetirizine Tablet uses In Hindi  

लेवोसेटिरिजिन का इस्तेमाल (Levocetirizine Tablet kis kaam Aati hai) एलर्जी के कारण हुए अनके लक्षणों को ठीक करने के लिए किया जाता है। अगर आपको बार-बार छींक, आँख में खुजली, शरीर में पित्ती आना आदि जैसे एलर्जी के लक्षण दिखते हैं तो आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यहाँ यह जान लेना जरूरी है कि बिना डॉक्टर या स्पेशलिस्ट के इस दवा का सेवन न करें। लेवोसेटिरिजिन दवा को अलग-अलग कम्पनियाँ बनाती हैं। इसलिए इसके सेवन करने के दिशा-निर्देश अलग अलग हो सकते हैं। यह टैबलेट और सीरप दोनों रूपों में आती हैं। 

यह भी पढ़ें: 

पीरियड्स जल्दी लाने के लिए आजमाएं इन घरेलु चीजों को, परिणाम जानकार चौंक जायेंगे आप


 लेवोसेटिरिजिन के फायदे क्या क्या हैं? - Benefits of Levocetirizine 

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि इस दवा का इस्तेमाल एलर्जी होने पर शरीर में उत्पन्न होने वाले लक्षणों के निवारण के लिए किया जा सकता है। इस दवा से खुजली और सूजन का भी इलाज किया जा सकता है। इस दवा का सेवन 6 महीने के कम उम्र के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक भी कर सकते हैं। अगर किसी की नाक बहती है या नाक से पानी आता है या शरीर के अन्य हिस्सों में खुजली होती है तो वह इस दवा का सेवन कर सकता हैं। 

इसके अलावा आँख या नाक में खुजली होने पर भी इस दवा का सेवन किया जा सकता है। 
 

लेवोसेटिरिजिन दवा कैसे काम करती है- Levocetirizine tablet function in Hindi

लेवोसेटिरिजिन दवा एंटी हिस्टामाइन ड्रग ग्रुप के अंतर्गत आती है। हिस्टामाइन एक ऐसा शरीर में पाया जाने वाला प्राकृतिक पदार्थ होता है जोस एलर्जी से रिएक्शन के दौरान पैदा होता है। लेवोसेटिरिजिन की दवा एलर्जी होने पर निकले इस प्राकृतिक रसायन हिस्टामाइन के प्रभाव को कम करता है। 

लेवोसेटिरिजिन दवा के साइड इफेक्ट- Side Effects of Levocetirizine Tablet uses in Hindi

जिस तरह से हर दवा के कुछ न कुछ साइड इफेक्ट होते हैं ठीक इसी तरह से लेवोसेटिरिजिन  दवा के भी कुछ बहुत ही कम साइड इफेक्ट हैं। सबसे पहले अगर इसलिए अगर आप इस दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैंत ओ डॉक्टर की सलाह लें। 

यह भी पढ़ें: 

स्पर्म काउंट कैसे बढ़ाएं (How To Increase Sperm Count), खाद्य पदार्थ, घरेलु इलाज, तरीके

लेवोसेटिरिजिन के कुछ निम्नलिखित साइड इफेक्ट हैं 

कब्ज होना 

मुंह सूखना 

बुखार होना 

साइनस में दर्द होना 

कान में इन्फेक्शन होना 

चक्कर आना 

ज्यादा नींद आना 

थकान महसूस होना 

उलटी होना 

खांसी होना 

लेवोसेटिरिजिन की कितनी डोज का सेवन करना चाहिए- How to use Levocetirizine in Hindi

लेवोसेटिरिजिन दवा का सेवन कितना करना चाहिए यह पीड़ित की उम्र, उसके स्वास्थ्य और पहले से चल रहे इलाज पर निर्भर करता है। इसलिए यह जरूरी है कि इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह मशविरा करें। 

लेवोसेटिरिजिन के सेवन से सम्बंधित कुछ सामान्य प्रश्न- dozes of Levocetirizine in Hindi

क्या गर्भवती महिलाएं लेवोसेटिरिजिन दवा का सेवन कर सकती हैं?

हाँ, गर्भवती महिलाएं भी इस दवा का सेवन कर सकती हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि वे अपने डॉक्टर से सलाह मशविरा कर लें क्योंकि इस दौरान वह और भी दवाओं के सेवन पर होती हैं। 


क्या  ब्रेस्टफीडिंग यानी कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी लेवोसेटिरिजिन दवा का सेवन कर सकती हैं?

हाँ, लेवोसेटिरिजिन  दवा का सेवन स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी कर सकती हैं लेकिन फिर इसके लिए जरूरी हो जाता है कि वे इसके लिए अपने डॉक्टर से सलाह मशविरा कर लें ताकि इस दवा के सेवन से होने वाले साइड इफेक्ट से उनपे और उनके बच्चे पर कुछ फर्क न पड़ें। 

यह भी पढ़ें: 

डिजिटल दुनिया से ब्रेक कैसे लें, जाने फायदें


लेवोसेटिरिजिन का किडनी पर असर 

लेवोसेटिरिजिन दवा अगर संतुलित मात्रा में खायी जाए ओत इसका किडनी पर बहुत ही कम असर पड़ता है। इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि जब इस दवा के सेवन के बारे में सोचें तो डॉक्टर से पहले सलाह मशविरा कर लें। 

लेवोसेटिरिजिन दवा के सेवन से सम्बंधित दिशा-निर्देश- Levocetirizine tablets ip 5mg uses in Hindi

- अगर आपको लेवोसेटिरिजिन दवा से एलर्जी है तो इस दवा का सेवन न करें 

- अगर बुजुर्ग लेवोसेटिरिजिन  दवा का सेवन करते हैं तो उन्हें डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए। 

- शराब और सिगरेट के साथ लेवोसेटिरिजिन का सेवन करने से इसका साइड इफेक्ट गंभीर हो सकता है। 

- रात को सोते समय लेवोसेटिरिजिन  दवा का सेवन करना चाहिए क्योंकि इससे नींद अच्छी आती है। 

- अगर कोई छोटा बच्चा है तो सीरप वाला लेवोसेटिरिजिन दवा पिलायें। 

- गर्भवस्था और स्तनपान के केस में लेवोसेटिरिजिन के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ले लें। 

- मिर्गी और दौरा से पीड़ित होने पर लेवोसेटिरिजिन  के सेवन से पहले डॉक्टर से कंसल्ट करने की सलाह दी जाती है। 

- लेवोसेटिरिजिन दवा खाने से आपको कुछ समय बाद नींद आ सकती है। इसलिए आपको इसका सेवन तभी करना चाहिए जब आपको सोना हो या आराम करना हो। 

You Might Also Like