ये 5 टीमें 5 मौकों पर टेस्ट में 500 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद हार गई
टेस्ट क्रिकेट में जो टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर बनाती है, अधिकतर वही टीम टेस्ट मैच जीतती है।
टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में जो टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर बनाती है, अधिकतर वही टीम टेस्ट मैच जीतती है।
Team lost match despite 500 runs in test in Hindi |
पांच दिनों तक चलने वाले टेस्ट मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 से ज्यादा का स्कोर बहुत अच्छा समझा जाता है और इस स्कोर के साथ पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीतने की संभावना बढ़ जाती है।
टेस्ट में 400 से ज्यादा स्कोर पर विपक्षी टीम दवाब में आ जाती है। मगर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 5 ऐसे मौके बने, जब किसी टीम ने 500 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद मैच गंवा दिया।
1- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन (595 रन, जनवरी 2017)
बांग्लादेश की क्रिकेट टीम वर्ष 2017 में न्यूजीलैंड के घर में टेस्ट मैच खेल रही थी और मजबूत स्थिति में थी।
पहली पारी में मेहमान टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 595 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इस मैच में शाकिब ने दोहरा शतक लगाते हुए 217 रन बनाने के अलावा कप्तान रहीम ने 159 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: टेस्ट में 5 खिलाड़ी दुर्भाग्यवश 199 पर हुए हैं आउट
मेहमान टीम के विशाल स्कोर के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली 539 रन पर समाप्त हो गई। मगर बांग्लादेश की दूसरी पारी में कीवी टीम के गेंदबाज कहर बनकर टूटे और
पूरी टीम को 160 रनों पर आउट कर दिया। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को 217 रन की जरूरत थी, जिसे कप्तान विलियमसन के शतक ने आसानी हासिल कर लिया।
2- ऑस्ट्रेलिया, बनाम इंग्लैंड, सिडनी (586 रन, दिसम्बर 1884)
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ष 1884 में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी सरजमीं पर टेस्ट मुकाबला खेला और सईद ग्रेगरी के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 586 रन बना लिए।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जादू चला और इंग्लैंड की पहली पारी 325 रन पर समाप्त हो गई और टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए विवश होना पड़ा।
फॉलोऑन में इंग्लैंड की टीम ने अल्बर्ट वार्ड के शतक की बदौलत 427 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा।
इस छोटे से लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने शुरू में 2 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए थे। मगर इसके बाद स्पिनर बॉबी पील ने 6 विकेट लेकर मैच का रूख बदल दिया और कंगारू टीम को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा।
3- पाकिस्तान, बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न (574 रन, जनवरी 1973)
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ग्रेग चैपल के शतक की मदद से 441 रन बना लिए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने पहली में 574 रन बनाकर 133 रन की बढ़त पा ली।
इसके बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी खेलने के लिए उतरी तो उसने पॉल शाहीन और जॉन बेनॉर्ड के शतकों की मदद से 425 रन बना लिए और पाकिस्तानी टीम के सामने 293 रनों का लक्ष्य रखा।
ये भी पढ़ें: टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए इन 5 खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा रन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम लड़खड़ा गई और ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिया। पाकिस्तानी टीम 200 रन पर ढेर हो गई।
4- बांग्लादेश, बनाम वेस्टइंडीज, ढाका (527 रन, नवंबर 2012)
इस टेस्ट मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेकर वेस्टइंडीज टीम ने 527 रन बनाए। पहली पारी में शिवनारायण चंद्रपॉल के दोहरे शतक और किरोन पावेल और दिनेश रामदीन के शतक की सहायता से टीम यह स्कोर बना पाई।
527 रन के जवाब में बाग्लादेशी टीम ने 566 रन बनाकर 29 रन की बढ़त ले ली। पहली पारी में नईम इस्लाम ने शतक ठोका।
ये भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच में लगातार 4 गेंदों पर 4 छक्के जड़े हैं
दूसरी पारी के लिए वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उसने 273 रन बनाए, जिसमें किरोन पावेल का शतक भी शामिल था। बांग्लादेशी टीम के सामने 245 रनों का लक्ष्य था।
मुकाबला जीतने के लिए मैदान पर उतरी बांग्लादेश की टीम के खिलाड़ी वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए और बांग्लादेश को 77 रन हार का सामना करना पड़ा।
5- ऑस्ट्रेलिया, बनाम भारत, एडिलेड (556 रन, दिसम्बर 2003)
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 556 रन विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 523 रन बनाए।
43 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो वह भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक न सकी और महज 196 रन पर सिमट गई।
भारत को दूसरी पारी में 230 रन का लक्ष्य मिला और राहुल द्रविड़ के नाबाद 72 रन की बदौलत टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर यह टारगेट हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में रिकी पोंटिंग ने दोहरा शतक जड़ा। वहीं, पहली पारी में भारत की तरफ से राहुल द्रविड़ ने दोहरा शतक जड़ा जबकि लक्ष्मण ने शतक।