मिनटों में बदले आधार कार्ड में नाम-पता व मोबाइल नंबर, जानें सरल प्रक्रिया
अगर आपके आधार कार्ड में आपका नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर गलत है आप उसे बदलना चाह रहे है तो इसके लिए आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नही है…
अगर आपके आधार कार्ड में आपका नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर गलत है आप उसे बदलना चाह रहे है तो इसके लिए आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नही है… हमारे आज के इस लेख में आप सबकी इसी समस्या के समाधान के बारे बताया गया है.अगर आपका फोन नंबर बदल गया है तो भी अपने आधार कार्ड में ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा अपने फोन नंबर को आसानी से परिवर्तित कर सकते है। आइये जानते है..कैसे आधार कार्ड में बदलाव कर सकते है। आधार कार्ड से सम्बन्धित किसी भी तरह के संशोधन के बारे में जानने के लिए हमारे लेख को अंतिम तक पढ़ें।
आधार कार्ड एक बहुत जरुरी डॉक्यूमेंट है जो हमारे पहचान पत्र के तौर पर, साथ ही साथ सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बेहद आवश्यक डॉक्यूमेंट है। इसके बिना किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करना कठिन हो जाता है। सरकारी योजना के लाभ के अलावा बैंक खाता खुलवाने से लेकर वित्तीय लेन-देन बिना आधार के नही होता है। अगर आपका किसी भी बैंक में खाता है अगर उसमें आधार कार्ड नही लिंक है तो आप अपने खाते से वित्तीय लेन-देन नही कर सकते है। अगर आपके आधार कार्ड में नाम, एड्रेस, फोन नंबर आदि गलत है तो आपको बैंक खाता खुलवाने में भी परेशानी होगी साथ ही अन्य जितनी भी सरकारी योजनाएं आएगी उसका भी लाभ नही मिले सकेगा। इसीलिए आपको अपने आधार कार्ड में सुधार करा लेना चाहिए।आइयें देखते है…आधार कार्ड में सुधार करने की प्रक्रिया के बारे में...
यह भी पढ़ें-चीफ मिनिस्टर फ्री मेडिसिन स्कीम अप्लाई करने की प्रक्रिया
आधार कार्ड में इस तरह से करें सुधार..
- सर्व प्रथम आपको यूआईडीएआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग-इन करें।
- फोन नंबर और कैप्चा कोड की सहायता से लॉग इन करें।
- आप से जो भी विवरण माँगा जा रहा है उसको भरिये।
- कार्ड धारक का पूरा विवरण भरने के बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
- आपके पंजीकृत फोन नंबर पर ओटीपी आयेगा।
- इस ओटीपी को दाहिने तरफ दिये गये बॉक्स में लिखकर, Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद next पेज ओपन हो जायेगा, जहाँ पर Aadhar services, New Enrollment एवं Update Aadhar का ऑप्शन दिखाई देगा।
- आपको Update Aadhar वाले Option पर क्लिक करें।
- Next पेज पर Name, Aadhar Number, निवास का प्रकार और अपने आधार कार्ड में क्या Update करना चाहते है का ऑप्शन दिखने लगेगा।
- इस पेज कई ऐसे option मिलेगा जिसको भरना आवश्यक होगा, What do you want to update सेक्शन में फोन नंबर को सेलेक्ट करें।
- Next पेज पर Mobile Number और कैप्चा कोड भरने का ऑप्शन मिलेगा, जो भी डिटेल्स मांगी जा गयी हो उसको भरें।
- फिर सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें|
- आपके पंजीकृत फोन नंबर पर ओटीपी आयेगा, उस ओटीपी को दर्ज करें।
- फिर Save & Proceed पर क्लिक करें।
- सारे विवरण को Submit करने से पहले एक बार जाँच लें।
- सभी दर्ज विवरण सही है तो Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Submit करने के बाद आपको एक अपॉइंटमेंट नंबर मिलेगा।
- फिर बुक अपॉइंटमेंट विकल्प पर क्लिक करें और Aadhar Enrollment Center पर Slot बुकिंग कर लें।
यह भी पढ़ें-स्पर्म काउंट कैसे बढ़ाएं (How To Increase Sperm Count), खाद्य पदार्थ, घरेलु इलाज, तरीके
Offline माध्यम से आधार कार्ड में सुधार करने का तरीका-
नीचे बताये जा रहे तरीके से आप ऑफलाइन माध्यम से भी अपने आधार कार्ड में संशोधन कर सकते है।
- Aadhar Enrollment or Update केंद्र पर जायें।
- वहां पर Aadhar Update के application form को भरें।
- उस एप्लीकेशन फॉर्म में अपना मौजूदा मोबाइल नंबर भरें।
- Aadhar Enrollment Center पर उपस्थित ऑपरेटर आपके आवेदन को पंजीकृत कर लेगा।
- आपके एप्लीकेशन फॉर्म को पंजीकृत करने के पश्चात् आपको एक रिसीविंग दी जायेगी उस रिसीविंग पर URN Update Number लिखा होगा।
- आधार कार्ड में संशोधन के लिए 25 रूपये का शुल्क देना होगा।